बरेली। आशा कार्यकत्रियों के भुगतान मे कई ब्लाकों मे देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओं का समय से भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं, सेवाओं एवं प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ स्थानों पर आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है, जो गंभीर विषय है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिएकि आशाओं का मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों तथा उनकी क्षमता संवर्धन भी कराया जाये। नगर क्षेत्र कि आशाओ को सरकारी अस्पतालो में लोगों को प्रसव कराने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आती है तो वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें, ताकि समस्या का समय पर समाधान किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नियमित रूप से डाटा फीडिंग सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही आभा आईडी की प्रगति की समीक्षा में गंगापुर एवं पुराना शहर क्षेत्र के पिछड़े होने पर संबंधित चिकित्सकों को शीघ्घ्र सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
