अलीगंज, गुलड़िया, बरेली। जनपद के ब्लॉक मझगवां के गांव ढकिया के किसानों ने फसलों को बचाने के लिए आवारा गोवंशों को शनिवार को घेरकर गांव के ओवरहेड टैंक के परिसर मे बंद कर दिया। ग्रामीणों ने वहां प्रदर्शन किया तथा सपा नेता पीयूष वर्मा के नेतृत्व मे धरने पर बैठ गए। एडीओ पंचायत गोवंश को दूसरी गोशालाओं में भिजवाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन ग्रामीण भी धरने पर डटे है। गांव ढकिया के किसानों का कहना है कि छुटटा गोवंश के झुंड फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे है। रात-दिन फसलों की रखवाली करने पर भी फसलें बचाना काफी मुश्किल हो गया था। अधिकारियों और नेताओं ने कोई सुनवाई नहीं की। शनिवार को किसानों नेछुट्टा गोवंशों को घेरकर जल निगम के ओवरहेड टैंक परिसर मे बंद कर दिया और अफसरों को सूचना कर दी। गोवंश को गोशाला में भिजवाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पर सचिव विकास गौतम और प्रधान पति श्याम बिहारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। दोपहर ढाई बजे तक अधिकारियों का इंतजार किया, लेकिन कोई नही पहुंचा। इधर, समाजवादी पार्टी नेता पीयूष वर्मा अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए। शाम को तीन बजे एडीओ पंचायत अभय आर्य गांव पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को पूरा करा देंगे लेकिन किसान तैयार नही हुए। इस पर उन्होंने 25 छुट्टा गोवंशों को ट्रैक्टर ट्राली से अनिरूद्धपुर गोशाला भिजवाया। अन्य गोवंश को रविवार को अन्य गौशालाओं में भेजे जाएंगे। देर रात तक किसान धरने पर जमे रहे। प्रधान पति श्याम बिहारी लाल ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। इस पर ब्लॉक के अफसरों ने झूठी रिपोर्ट भेज दी, जवाब में कहा है कि सभी छुट्टा पशुओं को पकड़कर महोलिया गोशाला में भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव
