आल्टो कार से अवैध गांजा व देशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

आजमग़ढ़- जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने एक आल्टो कार से अवैध गांजा व देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से कुल साढ़े 26 किलो गांजा व 11 पेटी में रखा कुल 495 शीशी देशी शराब बरामद किया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रभारी थाना तहबरपुर देवानन्द मय हमराही व स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश कुमार सिंह, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम के साथ सोफीपुर मे मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक क्रीम कलर की आल्टो कार मे दो तस्कर अवैध गांजा व देशी शराब आदि लादकर लालगंज की तरफ से आ रहे है और यही सोफीपुर से बसही की तरफ माल सप्लाई करने के लिये लेकर जायेंगे। इस सूचना पर स्वाट टीम के प्रभारी व उपरोक्त हमराही कर्मचारीगण सोफीपुर चौराहा के पास उक्त आल्टो गाड़ी को घेरा बन्दी करते हुये पकड़ लिये। गाड़ी में सवार सुनील यादव पुत्र बाबूराम यादव ग्राम कोठिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ व इन्द्रेश यादव पुत्र रामदरश यादव ग्राम बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। पुलिस ने इनके पास से 26 किलो 500 ग्राम गांजा नाजायज व 11 पेटी देशी शराब कुल 495 शीशी कुल 99 लीटर देशी नाजायज शराब तथा नकली स्टीकर, रैपर कुल 4850 स्टीकर, शीशियो का ढक्कन कुल 897, एक बण्डल क्यूआरकोड रैपर, एक बण्डल सेलो टेप, यूरिया खाद 1 किलो 500 ग्राम, नौसादर 550 ग्राम व एक इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने इनका चालान कर जेल भेज दिया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *