सहारनपुर- आर्य जाट समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में दिवार्षिक अधिवेशन एवं विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली रॉड पर फुलवारी क्लब में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे ज़िलाधिकारी डॉक्टर दिनेशचन्द्र सिहं द्वारा जाट समाज के 80 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ को अपने आशीर्वाद के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।ज़िलाधिकारी डॉक्टर दिनेशचन्द्र सिंह द्वारा समाज में फैली हुई कुरीतियो को दूर करने का आग्रह किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एसoएसoअहलावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जाट सभा उत्तर प्रदेश के द्वारा समाज को एकजुट करने पर बल दिया गया इसी कड़ी में सहारनपुर में जाट समाज का गौरव लोकप्रिय ज़िला पंचायत अध्यक्ष मा०मांगेराम वर्मा द्वारा जाट समाज को एकजुट करने पर अपने विचार रखे,और अपने समाज के लिए हमेशा हर संभव मदद का आश्वासन दिया इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष चौधरी बख्तावर सिंह द्वारा नशा मुक्ति दहेज प्रथा और बृहम भोज तीन पर पाबंदी लगाये जाने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की,कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान करने राजस्थान से चलकर आये रामावतार पलसानिया व परमेश्वर कालवानिया (संयोजक अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद )द्वारा अधिवेशन में जाट समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने का आग्रह किया और समस्त युवाओं से 01अक्तूबर २०२३ को मेरठ में आयोजित होने वाली जाट संसद में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी विजेंद्र पूर्वब्लॉक प्रमुख ,मा०रणवीर सिंह(पूर्व अधय्क्ष) ,जिला सहकारी बैंक के डेलीगेट सुनील चौधरी, चौधरी सुरेंद्र बालियान,धीरज कुमार ,गुरदीप सिंह ,पुष्पेंद्र चौधरी,मास्टर शीशपाल सिंह ,इन्द्र सिंह मलिक ,कालूराम पूर्व प्रधान ,चौधरी धीर सिंह अशोक मलिक आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईशांत चौधरी, निशांत चौधरी, लहरी सिंह, सतीश कुमार, बबलू चौधरी ,अशोक चौधरी, अजय ,हरदीप ,विपिन, नारायण सिंह ,रवींद्र तोमर ,कृपाल सिंह मलिक, डॉ डी के चौधरी आदि उपस्थित रहे
सम्मानित किए जाने वाले छात्र छात्राओं बादल कलियार, पुष्पेन्द्र सिंह ,अभिजीत चौधरी, पायल पाँवर ,आस्था सिंह, सत्यम चौहान, वंश सहरावत ,प्राची चौधरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी