आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत मे 35 वादों का हुआ निस्तारण

बरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के तत्वावधान मे रविवार को लगी आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत मे 35 वादों का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर विशेष लोक अदालत का शुभारंभ किया। आर्बिट्रेशन निष्पादन के लंबित वादों का निस्तारण कराया। नोडल अधिकारी व अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने बताया कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न सत्र न्यायालयों द्वारा आर्बिट्रेशन निष्पादन के लंबित 22 वादों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि विशेष लोक अदालत मे कॉमर्शियल न्यायालय के पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने 13 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 94,86,544 रुपए की समझौता धनराशि वसूल कराई गई। सत्र न्यायालयों मे अपर जिला जज सुनील वर्मा ने 01 वाद, रचना अरोड़ा ने 10 वाद, उत्कर्ष यादव ने 08 वाद, प्रण विजय सिंह ने 02 वाद एवं अमित सिंह ने 01 वादों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज सुनील वर्मा, सत्यदेव गुप्ता, रचना अरोड़ा, अंगद प्रसाद, अब्दुल कय्यूम, यूसी पाण्डे, तबरेज अहमद, शिवकुमार, हरी प्रसाद, केसी सिंह, हरी प्रकाश गुप्ता आदि उपास्थित रहे। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी (प्र.) वीके सिंह भी उपस्थित रहे। विशेष लोक अदालत मे सभी अपर जिला जज, फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *