बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने अपने ही एक आर्किटेक्ट की डबल स्टोरी कमर्शियल बिल्डिंग को सील कर दिया। दरअसल आर्किटेक्ट की बिल्डिंग आवासीय क्षेत्र मे बनी हुई थी। बिल्डिंग सील होने के बाद जब आर्किटेक्ट ने अफसर से इस मामले की शिकायत की तो बड़ी किरकिरी हुई। हालांकि बिल्डिंग सील हो चुकी है। इसलिए अब उसे खोलने के रास्ते ढूंढे जा रहे है। मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया है। प्राधिकरण अगली कार्रवाई ध्वस्तीकरण की तैयारी मे लगा है। जिन भवन को सील कर जिनके नाम नोटिस दिया है उनका कहना है कि वो इस भवन के किरायेदार है। भवन उनके नाम नहीं है। बीडीए में एक शिकायत हुई थी कि पीलीभीत रोड रामजानकी मंदिर मार्ग और प्रभात नगर गेट के पास दो मंजिला भवन बना है जो बिना नक्शा पास कराए बना है। शिकायत के आधार पर प्राधिकरण ने इसी जांच-पड़ताल की। जांच में पाया गया कि दो मंजिला भवन आर्किटेक्ट सुशील शौरी के नाम पर है और बिना नक्शा पास किए बनाया गया है। इसी नाम का नोटिस भी बीडीए ने सीलिंग की कार्रवाई करते हुए चस्पा दिया है। आर्किटेक्ट का भवन सील होते ही मामला सुर्खियों में आ गया। शहर के बड़े आर्किटेक्ट में शामिल सुशील शौरी ने शहर के तमाम बड़े प्रोजेक्टों पर काम यहां तक नगर निगम, बीडीए समेत स्मार्ट सिटी के कई बड़े प्रोजेक्टों में अहम भूमिका रही। कई बड़े नक्शे तैयार किए गए। इसके बावजूद अपने भवन को बिना नक्शा पास निर्माण करा लिया। आर्किटेक्ट सुशील शौरी को नोटिस जारी किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव