गाजियाबाद- नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी अनु त्यागी खुलकर सामने आ गई हैं. उन्होंने अपने पति श्रीकांत त्यागी का बचाव करते हुए कई खुलासे किये. एक चैनल से बातचीत में अनु त्यागी ने सांसद महेश शर्मा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे पति के खिलाफ महेश शर्मा के इशारे पर साजिश हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीकांत बीजेपी से जुड़े हुए थे. इसके अलावा अनु ने पुलिस पर भी अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि क्या मैं महिला नहीं हूं, अब कहां हैं योगीजी? मुझे पुरुषों के साथ हिरासत में रखा गया और गंदी गंदी गालियां मेरे सामने दी गई। सोसाइटी में 13०० सौ फ्लैट है। जिसमें अधिकतर लोग श्रीकांत को जानते तक नहीं है कुछ महिलाओं के विरोध के कारण श्रीकांत त्यागी को गुंडा बनाने का प्रचार प्रसार किया गया है। अनु ने बताया श्रीकांत त्यागी तो अगले ही दिन सरेंडर कर देते लेकिन मीडिया द्वारा इस बात को हाइलाइट कर उनको परेशान कर दिया जिससे वे पुलिस के सामने सरेंडर नहीं कर पाए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस श्रीकांत त्यागी को टॉर्चर कर रही है।
– तस्लीम अहमद