बरेली। बारादरी थाने के एक दरोगा में कोरोना की दहशत फैल गई है। उनके मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप उन्हें कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने का अलर्ट दे रहा है। जिस वजह से दरोगा की टेंशन बढ़ गई है। दरोगा भी खुद एक दो लोगों के संपर्क में आने की चर्चा थाने में कर रहे हैं। दरोगा की टेंशन की वजह से थाने का अन्य स्टाफ भी कोरोना के खौफ से जुदा नहीं है। बताया जा रहा है कि 12 तारीख थाना क्षेत्र की एक चौकी पर दरोगा के रूप में तैनात हैं बुधवार की सुबह थाने पहुंचने पर दरोगा ने अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप को चेक किया तो उसके होश उड़ गए आरोग्य सेतु एप दरोगा को पूर्ण करने के संपर्क में आने का अलर्ट दे रहा है इसके साथ ही ऐप उन्हें आसपास कोरोना होने के अलर्ट भेज रहा है अलर्ट मिलने के बाद से ही दरोगा के होश उड़ गए और उन्होंने थाने में मौजूद स्टाफ के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप को चेक किया तो किसी दूसरे पुलिसकर्मी को संक्रमित युवक के संपर्क में आने का अलर्ट नहीं मिला। जिसके बाद दरोगा की टेंशन और बढ़ गई। दरोगा ने थाने में अपने स्टाफ से खुद एक दो संदिग्ध युवक के संपर्क में आने की बात की है। दरोगा की इस परेशानी को देखकर थाने का अन्य स्टाफ भी चिंतित नजर आया। दरोगा ने बताया कि एक दिन पहले ही थाने में एक अनजान महिला पहुंची थी। काफी देर तक थाने में घूमते रहने के बाद महिला इंस्पेक्टर के रूप में जाकर बैठ गई थी। पूछताछ में महिला ने बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इस वजह से उसके घर वालों ने उसे घर से निकाल दिया है। यह सुनकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। जिसके बाद महिला को थाने से बाहर कर दिया गया। इसको लेकर भी बारादरी थाने के दरोगा और स्टाफ टेंशन में है।
बरेली से कपिल यादव