वाराणसी/सेवापुरी- कोइरीपुर खुर्द गांव में शनिवार को अपराह्न आरोग्य भारती काशी प्रांत के बैनर तले एक स्वास्थ्य-प्रबोधन शिविर का आयोजित किया गया ।शिविर में ग्रामीणों को निःशुल्क दवा, चश्मा, मास्क, सेटनाईजर सहित अन्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश गोविंद जी ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुये बीमारियों से कैसे बचाव के बावत प्रकाश डाला। कानपुर विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डा. सीमा द्विवेदी ने महिलाओं में जागरूकता पैदा करने पर अपने विचार रखे। वही मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा.इन्द्रनील बसु ने लोगों को समझाया कि हम बीमारियों से अपने को बचाते हुए स्वस्थ रह सकते हैं । डाक्टर सुनील ने औषधीय पौधों के गुणों पर प्रकाश डाला ।
संचालन डाक्टर विपुल नारायण सिंह व धन्यवाद डाक्टर गौरी शंकर दुबे(अध्यक्ष माँ गायत्री जन सेवा ट्रस्ट) ने किया।कार्यक्रम का संयोजन एवं आयोजन आरोग्य भारती जिलाध्यक्ष कपिल नारायण पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर सतीश चन्द्र दीक्षित, बालगोविन्द पाण्डेय, सुभाष मौर्य, गोपाल मौर्य, विनय सिंह हिटलर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी