आरपीएफ ने रेलटेल नेटवर्क से फिल्म डाउनलोड करते तीन युवक पकड़े

बरेली। आरपीएफ ने रेलटेल नेटवर्क यूज करके फिल्म डाउनलोड कर रहे तीन युवको ने पकड़ा। जब उनको समझाने का प्रयास किया तो वह विवाद करने लगे। गुरुवार की रात को जंक्शन पर टहलने गए थे। सुभाषनगर की ओर से होते हुए जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पॉवर केबिन के पास पहुंच गए। सिपाहियों ने पकड़कर हवालात मे बंद कर दिया। रेल एक्ट मे कार्रवाई की गई। कोर्ट मे पेश किया गया। वहां जुर्माना देकर छूटे। जानकारी के अनुसार कैंट और प्रेमनगर के रहने वाले तीन युवक गुरुवार की रात को एक नंबर प्लेटफार्म पर पॉवर केबिन के सामने रेलटेल नेटवर्क को यूज करके फिल्में डाउनलोड कर रहे थे। जब आरपीएफ ने उनसे टिकट पूछा तो वह सिपाहियों ने अभद्रता करने लगे। बोले- हमें ट्रेन से नही जाना है। हम तो टहलने इधर आए थे। नेटवर्क मिला तो मोबाइल चलाने लगे। सिपाहियों ने कहा कि टिकट दिखाओ। इसी बीच युवक झगड़ा करने लगे। फिर तो युवक झगड़ा पर उतारु हो गए। सिपाहियों ने तीनों को पकड़ लिया गया। तीनों के खिलाफ रेल एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी कपिल कैंट, कृष्णा और पीयूष कुमार प्रेमनगर के रहने वाले हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक बिजारणिया का कहना है कि नयुवक प्लेटफार्म पर मस्ती करने आए थे। समझाने का प्रयास हुआ तो सिपाहियों से विवाद करने लगे। तीनों के खिलाफ रेल एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *