Breaking News

आरटीई मे प्रवेश को बनवाया फर्जी निवास प्रमाण पत्र, लेखपाल तलब

बरेली। आरटीई के तहत नामचीन स्कूलों में दाखिला कराने को करमपुर चौधरी मे बाहरी व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र बनाया गया था। डीएम से शिकायत हुई तो मामले की दोबारा जांच की गई। जांच मे फर्जीवाड़ा सामने आ गया। एसडीएम ने बाहरी व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल से जवाब-तलब किया है। उसके बाद लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय किया जाएगा। नैनीताल रोड स्थित करमपुर चौधरी से सटे सेक्रेड हार्ट स्कूल में आरटीई के तहत दाखिले के लिए फर्जीवाड़ा किया गया। लेखपाल ने नगरिया कला गांव के रहने सिद्दीक हुसैन से साठगांठ करके करमपुर चौधरी का निवास प्रमाण पत्र जारी करा लिया। डीएम से मामले की शिकायत की गई। एसडीएम सदर ने दूसरे लेखपाल से जांच कराई। जांच मे सिद्दीक करमपुर चौधरी का निवासी नही पाया गया। लेखपाल ने गर्दन फंसती देख सिद्दीकी से अपने बच्चे का स्कूल में प्रवेश का आवेदन वापस करा दिया। मतदान के बाद अधिकारियों ने ऑफिस के कामकाज को निपटना शुरू कर दिया। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने सोमवार को बाहरी व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में जवाब मांगा है। अभिभावक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *