बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव व समाजवादी पार्टी के बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि भाजपा आरक्षण और वोट खत्म करने की राजनीति कर रही है। हमारे नेता अखिलेश यादव पीडीए के जननायक हैं और पीडीए के लोगों को पूरा सम्मान दे रहे है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि आज सपा से हर विधानसभा क्षेत्र से कश्यप समाज जुड़ रहा है और पूरी ताकत के साथ पार्टी के साथ खड़ा है। पंचायत मे नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद काले का स्वागत किया गया। मीरगंज से महिपाल कश्यप ने साथियों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। रविंद्र सिंह यादव, मनोहर पटेल, डॉ. अनीस बेग, सैयद हैदर अली, प्रमोद बिष्ट, सुरेंद्र सोनकर, दिनेश यादव, जितेंद्र मुंडे, रामसेवक, हरि सिंह, सुनील, राजकुमार, दिनेश कुमार, नरेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव