राजस्थान/बाड़मेर – जिला मुख्यालय पर 2 फरवरी को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान 33 परीक्षा केन्द्रों पर 10621 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से आरएएस प्रारंभिक परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजित करवाने के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित कर दी गई है। अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई। नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 33 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में 10621 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 4933 सरकारी एवं 5681 परीक्षार्थी निजी विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए समस्त परीक्षार्थियों को प्रातः 11 बजे तक संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग (तलाशी), फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉग्निशन के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के साथ केन्द्राधीक्षक के अलावा किसी अन्य कार्मिक के पास मोबाइल नहीं रखने संबंधित प्रतिबंध की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता एवं सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित किए गए है। इसके अलावा उड़नदस्तों की तैनातगी, परीक्षा केन्द्रों पर समस्त परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करवाने, समुचित यातायात व्यवस्था, निर्बाध विद्युतापूर्ति, मेडिकल टीम की तैनातगी के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, इसका संचालन 02 फरवरी को परीक्षा समाप्ति उपरांत नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय, रामूबाई विद्यालय, डूंगर विद्या पीठ, धापू देवी कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
– राजस्थान से राजूचारण