आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक गरीब को मिलेगा पांच लाख इलाज के लिए

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा नेता कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक गरीब को मिलेगा पांच लाख के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन फीता काटकर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने किया भाजपा नेता ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना है इसके तहत प्रत्येक गरीब को आयुष्मान भारत स्वाभिमान योजना के तहत जोड़कर उनको इलाज के लिए पांच लाख तक का ईलाज सरकार वहन करेगी कार्यक्रम को भाजपा नेता जयप्रकाश जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कोई भी गरीब ना छूटे प्रत्येक गरीब का भी आयुष्मान भारत बीमा किया जाए कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन मंडल अध्यक्ष विनीत जायसवाल ने किया ।इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में 184 गर्भवती व मरीजों का इलाज किया गया था उनको दवाई उपलब्ध. कराई गई।इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर घनश्याम दास डाक्टर राम सिंह सुशील कुमार अस्थाना राधेश्याम यादव संतोष उपाध्याय शुभम विनोद यादव चंद्रशेखर यादव सहित भाजपा के ज्योति सिंह उमा राय अभिषेक यादव नरेंद्र प्रताप सिंह गोलू राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *