शाहजहांपुर – जनपद शाहजहांपुर में भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी आशा एएनएम के माध्यम से लाभार्थी के घर घर पत्र भिजवाया जा रहा है ताकि लाभार्थी पत्र पाकर अपना गोल्डन कार्ड बनबा कर अपने परिवार को सुरक्षित कर सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.पी.रावत ने बताया कि इस योजना के तहत दो लाख इक्कीस हजार लाभार्थी पंजीकृत है।इलाज के लिए 10 हॉस्पिटल को इंपैनेलड किया गया है ।उन्होंने बताया आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आशाओ के माध्यम से पत्र वितरण कराया जा रहा।साथ ही आशा लाभार्थियों का उनके घर पहुचकर रजिस्टर हस्ताक्षर कराकर इंपैनल्ड अस्पतालों के बारे में भी जानकारी दे रहे जिससे लाभार्थी को इलाज कराने में परेशानी न हो।
पत्र पाए लाभार्थियो ने बताया कि पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने हम लोगो के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए इलाज की सुविधा घर पर पहुँचा रहे है हम सभी लोग खुश है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा