Breaking News

आयुष्मान गोल्डन कार्ड व निर्माण कार्य की कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, दिये निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड व परिवार नियोजन की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड व परिवार नियोजन के कार्यों में शीघ्र प्रगति लाई जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मे तेजी लाई जाए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी विकास कार्यों व निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों की सूची उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता को निर्देश दिए कि लाल फाटक की सड़क का चौड़ीकरण तथा सौन्दर्यीकरण के कार्यों मे तेजी लाई जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जिन पंचायत भवनों में निर्माण कार्य अधूरे रह गए हैं उनको शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वसूली कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने एआर कोऑपरेटिव को निर्देश दिए कि सहकारी व्यय देयों एवं एनपीए की वसूली मे प्रगति लाई जाए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों व नगर क्षेत्रों मे अमृत उद्यान की स्थापना की जानी है। उन्होंने कहा कि अमृत उद्यान के लिए पहले से ही भूमि चयनित कर ली जाए। उसकी रिपोर्ट वन विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कुमार वर्मा, डीएफओ समीर कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतराम, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम, बीएसए विनय कुमार, कार्यदायी संस्था सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *