आयुष्मान कार्ड में जोड़े रिश्तेदार, 60 सदस्यों का बन गया परिवार

बरेली। आयुष्मान योजना मे परिवार के सदस्यों को जोड़ने की जगह रिश्तेदारों को जोड़ने की वजह से ग्राम पंचायत सहायक के परिवार में 60 सदस्य हो गए। उसने आयुष्मान योजना की वेबसाइट पर अपने परिवार के सदस्यों का कार्ड बनवाने के लिए केवाईसी करनी चाही तो पता चला कि उसमें 60 लोगों का नाम जुड़ा है। यह देख वह हक्का बक्का रह गया। शनिवार को वह प्रार्थना पत्र लेकर आयुष्मान कार्यालय पहुंचा। उसने 55 रिश्तेदारों का नाम देकर उनको अपने परिवार से बाहर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। भदपुरा के परशुरामपुर गांव का रहने वाला मो. शोएब ग्राम पंचायत सहायक है। शनिवार को वह सीएमओ कार्यालय पहुंचा। उसने आयुष्मान योजना कक्ष मे जब प्रार्थना पत्र दिया तो एक बारगी वहां बैठा स्टाफ भी चौंक गया। मो. शोएब ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने परिवार से 55 लोगों का नाम हटवाना चाहता। ये सभी लोग उसके रिश्तेदार है लेकिन आयुष्मान योजना मे उसके परिवार मे शामिल हो गए है। इसकी वजह से उसके परिवार मे अब सदस्यों की संख्या 60 हो गई है। स्टाफ ने उसके प्रार्थना पत्र पर जब रिश्तेदारों के नाम चेक किया तो पता चला कि उसमें कई लोगों के नाम पहले ही ब्लाक हो गए हैं। नोडल अधिकारी के निर्देश पर उसके प्रार्थना पत्र को कार्यदायी संस्था सांचीज को भेज दिया गया है। मो. शोएब ने बताया कि पहले आयुष्मान योजना की वेबसाइट पर एड मेबर (सदस्य जोडे) का विकल्प भी आता था। इसमें पात्र परिवार अपने घरवालों के नाम जोड़ सकता था। इसी विकल्प पर उसने अपने रिश्तेदारों का नाम जोड दिया था। उसे लगा था कि उसके रिश्तेदारों की अलग फैमिली आईडी बनेगी। उसने राशन कार्ड भी रिश्तेदारों का ही लगाया था। लेकिन आयुष्मान योजना में उसके परिवार की आईडी पर ही 55 रिश्तेदार जुड़ गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *