आयुष विंग दून मेडिकल कालेज से गांधी शताब्दी अस्पताल में हुआ शिफ्ट

देहरादून / उत्तराखंड- जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय अब गांधी शताब्दी अस्पताल में चलेगा। इसे दून मेडिकल कॉलेज से शिफ्ट कर दिया गया है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुरेश बडोनी की ओर से प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि मंगलवार से मरीज गांधी शताब्दी अस्पताल में ही देखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 में तब्दील किया गया है ऐसे में वहां अब सिर्फ करो ना का ही उपचार किया जा रहा है, जिस कारण आयुष विंग काफी पिछले काफी अर्से से बंद है। ऐसे में अब आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए यह व्यवस्था की गई है। गांधी शताब्दी अस्पताल के प्रथम तल पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय की दोनों पुरुष एवं महिला विंग संचालित होंगी। आयुष पुरुष विंग मे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा रावत तैनात रहेंगी। किसी भी जानकारी के लिए उन्हें 81938 05818 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट जनपद के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *