आयुर्वेद विभाग द्वारा लू से बचने की दवाओं का किया गया निशुल्क वितरण

नकुड़ /सहारनपुर- आयुर्वेद विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रीष्म ऋतु में लू से बचने के उपाय बताकर रोगियों का स्वस्थ प्रकर्ति परीक्षण कर निशुल्क दवाइया वितरित की गयी
ग्राम मलकपुर में प्रधान राजकुमार के घेर में आयोजित कैम्प में सर्वप्रथम धन्वंतरि जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित माल्यर्पण किया गया
आयोजित कैम्प में डॉ नीता यादव ने रोगिया का परीक्षण किया जिसमें आयुर्वेद सबंधी स्वस्थव्रत चर्या सद्वृत पालन करने का सुझाव दिया वही ग्रीष्म ऋतु सबंधी रोगों जैसे अतिसार( डायरिया )ग्रहणी (आई बी एस ) बच्चो में डिहाइड्रेशन व कुपोषण आदि बीमारियों से बचाव के उपाय बताए वही ग्रीष्म ऋतु में खाली पेट ना रहने व उचित मात्रा में वैदिक विधि से जल सेवन मौसमी फलों का सेवन सत्तू सेवन बेल रस आदि का सेवन करने के लिए प्रेरित किया वही बच्चो को भी लू से बचाने के लिए सुझाव दिए वही मलेरिया डेंगू से बचाव की जानकारी दी ,डॉ नीता यादव ने आयुर्वेद को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज आयुर्वेद से ही संभव है कृमि रोग पांडु रोग मलेरिया चर्मरोग ऋतु चर्या त्रिदोष वात पित्त कफ आदि की जांच की इस मौके पर 89 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइया वितरित की गयी इस अवसर पर स्वामी ओम गिरी जी महाराज ने आयुर्वेद विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी ऐसे कैम्प स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होंगे
इस मौके पर गुलाब सिंह तोमर अशोक सोनू रविंदर आदि उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *