राजस्थान/सादड़ी- आयुर्वेद के उद्देश्य स्वास्थ्य रक्षा करने के क्रम में आर्युवेद चिकित्सालय में बच्चों को स्वस्थ रखने और बच्चों के सर्वागिण ,शारिरिक एवम मानसिक विकास के उद्दश्यों की पूर्ति के लिए 162 बच्चों को सुवर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाई गयी। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित राठौड़ ने बताया कि इस ड्राप से बच्चों का पाचन तंत्र, रोगप्रतिरोधक क्षमता, याददाश्त, श्वास एव कास, उदरकृमि आदि में उपयोगी साबित हुई है। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर और आयूर्वेद विश्व विद्यालय जोधपुर में बालरोग विभाग द्वारा ये प्रोग्राम काफी समय से चल रहा है। काफी बच्चों को इसमें फायदा हुआ है। ये ड्राप हर माह के पुष्य नक्षत्र पर जन्म से 16 साल तक के बच्चों को पिलाई जाती है। आज आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 162 बच्चों को ये ड्राप पिलाई गयी तथा साथ ही साथ अभिभावकों को मौसमी बीमारियों के रोकधाम के लिए घरेलू नुस्खों बताये । इस अवसर वरिष्ठ कंपाउंडर पारस मल गर्ग राजेन्द्र प्रसाद , मांगीलाल डांगी, रेखा, यश, मनोज,मंजू, भेराराम परिहार, नर्बदा, आदि मौजूद थे.
पाली से दिनेश लूणिया की रिपोर्ट