आयकर विभाग मे नौकरी के नाम पर 19.88 लाख ठगे

भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे दो भाइयों को आयकर विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 19.88 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले मे एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी मुकेश कुमार कश्यप अगस्त 2024 मे एकता सेवा समिति के फेसबुक अकाउंट पर दिए गए नौकरी के विज्ञापन को देखकर भाई गौतम कश्यप के साथ एकता ग्रुप वीर सावरकर सौ फुटा रोड गेट नंबर एक स्थित कार्यालय पर पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात ग्रुप के अध्यक्ष आनंद नाम के व्यक्ति से हुई। कार्यालय मे मौजूद अभिषेक सक्सेना निवासी ब्रहम्पुरा थाना प्रेमनगर ने चार सौ रुपये लेकर दोनों भाइयों का रजिस्ट्रेशन कराया। दोनों भाइयों से प्रमाणपत्र भी जमा करवा लिए गए। कहा गया कि जैसे नौकरी निकलेगी। वैसे ही फोन कर सूचित कर दिया जाएगा। कुछ दिन बाद कार्यालय से फोन कर उन्हें बुलाया गया। आयकर विभाग मे नौकरी लगवाने की बात कही गई। बताया गया कि पच्चीस हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके एवज मे दोनों भाइयों से 24 लाख रुपये की मांग की गई। ठगों ने आधे रुपये पहले मांगे और बकाया राशि नौकरी लगने बाद देने को कही। मुकेश कुमार कश्यप ने उनके बताए बैंक अकाउंट मे अलग अलग तिथियों मे साढ़े ग्यारह लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद एक व्यक्ति ने आयकर विभाग का अधिकारी बनकर कॉलकर और रुपये की मांग की। उसे भी 8.38 लाख रुपये दे दिए। प्रशिक्षण के लिए दिल्ली मे भेजा गया। इसके बाद मुकेश की मेल आईडी पर प्रशिक्षण पत्र, अपॉइंटमेंट लेटर भेजा गया। ठगों ने बकाया धनराशि देने का दबाव डाला तो पीड़ित ने एक लाख रुपये का चेक दे दिया। जब नौकरी नही लगी तब पीड़ित ने रुपये मांगे तो आरोपियों धमकाकर भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ग्रुप के अध्यक्ष आनंद, अभिषेक सक्सेना, फर्जी आयकर अधिकारी बनकर कॉल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *