राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के निर्देशानुसार बाड़मेर न्याय क्षेत्र के चौहटन, गुड़ामालानी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 19 जुलाई तक मोबाइल वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बाड़मेर कलेक्ट्रेट में स्थित न्यायालय परिसर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बाड़मेर अजिताभ आचार्य ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह मालावत, अपर जिला एवं सेशन संख्या एक डॉ सिम्पल शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो पीयूष चौधरी, विशिष्ठ न्यायाधीश एससी,एसटी सरोज सिंवर एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णा गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकुर गुप्ता,न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति भट्ट, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक वैदानी सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो कार्तिका गहलोत, अपर लोक अभियोजक सुरेश चन्द्र मोदी, अनामिका सांदू तथा पैनल अधिवक्ता राजेश विश्नोई, अमित बोहरा, कुमार कौशल अम्बा लाल जोशी, प्रेम प्रजापत, रेखा चांडक समेत विभिन्न अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं पक्षकारान उपस्थित रहे।
इस मोबाइल वैन के माध्यम से आगामी समय मंे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा नालसा एवं रालसा की ओर से चलाए जा रहे तीन महीने के व्यापक मध्यस्थता अभियान मिडिएशन फॉन द नेशन का वाहन चालक श्रवणसिंह,पैरा लीगल वॉलेन्टियर जसराज कुमावत की ओर से पेम्पलेट् वितरण कर वीडियो, चलचित्र दिखाकर एवं ऑडियो विजुअल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
– राजस्थान से राजूचारण