वाराणसी – भेलूपुर थाना क्षेत्र के कोल्हूआ विनायिका स्थित सर्राफा व्यापारी बनवारी लाल सर्राफ के दूकान का ताला काटकर चोरों ने लाखों के माल पार कर दिया दूकान पर सर्राफ का लड़का अभिषेक बैठता है उसने बताया कि रोज की भांति शुक्रवार देर रात दुकान बढाकर घर गया सुबह दूकान पर नहीं आ सका तभी कुछ पडोसियों ने फोन पर बताया कि तुम्हारे दूकान का ताला काटकर चोरी हुई लगती है यह सुनकर अवाक् रह गया और पुलिस को सूचना दी तत्कालीक मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाया
शहर में आये दिन होने वाली ऐसी वारदात पर स्वर्णकार ब्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सेठ ने चिंता जताई और कहा कि जल्द से जल्द व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को प्रयासरत होने की जरूरत है नहीं तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
रिपोर्टर-:मनमोहन तिवारी डीएलडब्ल्यू वाराणसी