बरुआसागर(झाँसी)सुबह सब्जी बेचने निकले एक व्यक्ति की थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर आपे की टक्कर लगने से मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार बरुआसागर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी बाबूलाल पुत्र मदन कुशवाहा उम्र 45 वर्ष सब्जी बेचने का कार्य करता था।सुबह अपने घर से सब्जी बेचने हेतु जैसे ही निकल कर राजमार्ग पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक सवारी आपे ने बाबूलाल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाबूलाल गम्भीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिरते हुए चंद मिनटों में ही मोके पर ही दम तोड़ दिया।
लेकिन वहीँ मोके का फायदा उठाते हुए सवारी आपे भाग गया,बताया गया कि बाबूलाल सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था।परिवार का एक व्यक्ति जो कि अपने बच्चों को पालने का कार्य कर रहा था।अचानक मौत हो जाने से पूरे परिवार सहित सभी गमगीन दिखाई दिए।सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा टक्कर मारने वाले आपे की तलाश की जारी थी।
रिपोर्ट अमित जैन उमेश रजक बरुआसागर