शाहजहांपुर- शाहजहांपुर पुलिस लाइन में आज एक मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल में बम फोड़े गए, गोली चलाई गई और मुठभेड़ में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बम विस्फोट में घायल लोगों को रेस्क्यू भी किया गया। पुलिस का कहना है कि मॉक ड्रिल के जरिए पुलिस कर्मियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। मॉक ड्रिल का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। जहां सबसे पहले गोलियां चली और बम फोड़े गए। इसके बाद खुद को बचाने के लिए महिला पुलिसकर्मी जमीन पर लेट कर बचती हुई नजर आई। इसके बाद आपातकालीन सायरन बजा और मौके पर एंबुलेंस गाड़ी पहुंच गई लोगों को रेस्क्यू किया गया और आग बुझाई गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस के स्पेशल टीम ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा वक्त में जिस तरह के युद्ध का माहौल बना हुआ है। ऐसे में किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को तैयार किया जा रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा