बरेली। नई दिल्ली की रिठाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहिंदर गोयल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर बुधवार की सुबह जमकर हंगामा किया और पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से अभद्रता की। इसके साथ ही नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। इंजीनियर ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के तीन का प्रशासन की ओर से बुक कराए जाते है। इनमे 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक के लिए कक्ष संख्या 1 और 3 रिठाला के विधायक के लिए बुक कराया गया था। आरोप है कि 27 मार्च की शाम को आप के विधायक अपने समर्थकों के साथ आए। चौकीदार प्रेमशंकर से जबरन चाबी छीनकर अधीक्षण अभियंता कैंप कार्यालय कक्ष और विभागीय कक्ष भी खुलवा लिया। होली के अवकाश के बाद भी बुधवार की सुबह गेस्ट हाउस इंचार्ज जेई देवदत्त पचौरी वहां आए तो दोनों कक्ष खुले देखे तो हैरान रह गए। उन्होंने चौकीदार से पूछा तो उसने सारी बात बता दी। तभी वहां आप विधायक भी पहुंचे और जेई को खरी खोटी सुनाई। इसके साथ ही नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दे दी। उन्होंने अपने आपको विधायक बताते हुए कहा कि नौकरी करना सिखा देंगे। इंजीनियर ने मामले की शिकायत अपने अधिकारियों के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट से की। जेई देवदत्त पचौरी ने बताया कि मामले की तहरीर बना ली थी लेकिन फिर थाने मे नही दी।।
बरेली से कपिल यादव