देहरादून/उत्तराखंड- आज आम आदमी पार्टी, देहरादून द्वारा राजकीय इण्टर काॅलेज, भटाड (चकराता) में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में अपर शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल को एक ज्ञापन सौंपा गया किया जिसके अंतर्गत प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं को रखा गया।
1) पिछले पाँच वर्षो से विद्धालय में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण छात्र/छात्राओं को खुले में शौच करना पड रहा है।
2) विधालय में पेयजल निगम द्वारा निर्माणाधीन भवन भी अपूर्ण अवस्था में छोड दिया गया है, जिसके कारण छात्र/छात्राओं को बैठने तक में असुविधा का सामना करना पड़़ रहा है।
3) वर्तमना में राजकीय इण्टर काॅलेज, भटाड में प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता संवर्ग में पाँच पद अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत व एलटी में 4 पद गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, कला के पद रिक्त है।
इस विषय पर बोलते हुये मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि एक तरफ केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” के नारे लगाती है वहीं दूसरी ओर राज्य की बेटियों के लिऐ विद्धालय में शौचालय की व्यवस्था पर गंभीर नहीं है। महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा सरकार में आज पूरे राज्य में अराजकता व असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
राजकीय इंटर कॉलेज के पीटीए कुँवर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा आज शिक्षा जैसे मूलभूत विषय पर मौन है, जबकि शिक्षा ही राज्य के युवाओं के भविष्य का मूलभूत आधार होता है। उन्होने कहा कि हमने पूर्व में भी इस विषय से शिक्षा विभाग को अवगत कराया है लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई आज तक नही की।
“आप” युवा नेता रवि पंवार ने कहा कि यदि भाजपा सरकार इस विषय पर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाती है तो हमें मजबूरन सडकों पर आकर आंदोलन करने पर विवश होना ही पडेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सचिव जितेन्द्र पंत, जिलाउपाध्यक्ष विपिन खन्ना, शैलेश तिवारी, धीरेन्द्र कुमार, खड़क सिंह, महेश चौहान, बलदेव शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, चमन राणा आदि माैजूद थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट