आप कार्यकर्ताओं ने उठाई अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल में व्याप्त समस्याएं

•अस्पताल अधीक्षक ने शीघ्र निदान का दिलाया भरोसा

अजमेर/राजस्थान – अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक से भेंट कर अस्पताल मे व्याप्त समस्याओं के तुरंत निराकरण की मांग की. जिलाध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन से मुलाकात कर बताया कि ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने आए वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कतार की व्यवस्था ना होने से उन्हें घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है कई बार तो स्थिति यह हो जाती है कि वरिष्ठ नागरिक लंबी कार देखकर चिकित्सक को दिखाएं बगैर ही लौट जाते हैं किंतु इस और अस्पताल प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है. मंसूरी ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में खराब पड़ी जांच मशीनों व सोनोग्राफी के लिए 15 से 20 दिन की तारीफ किए जाने का भी विरोध किया. मंसूरी ने बताया कि अधीक्षक ने उनकी सभी बातों और सुझावों को ध्यान से सुना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टोकन सिस्टम के माध्यम से अलग से कतार की व्यवस्था शीघ्र ही प्रारंभ कर दिए जाने तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने का भरोसा दिया इसके अतिरिक्त खराब पडी मशीनों को जल्द ठीक करवाने व व्यवस्था में भी सुधार का भरोसा दिया.
इस अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता राकेश शर्मा, नवरत्न सोनी, तरुण अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष राजवीर सिंह, ओमप्रकाश देवासी, शबनम, दिनेश गोयल, त्रिलोक, असलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *