आध्यात्मिक गुरु डॉ धर्मेंद्र कुमार के प्रति दिखाई कृतज्ञता, किया वंदन
फूल-हार, रूद्राक्ष माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर किया गुरु का सम्मान,
बरेली। डी एस प्लाजा, हरुनगला रोड पर स्थित बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन कार्यालय पर गुरू पूर्णिमा पर्व के अवसर पर उत्सव मनाया गया। जिसमें बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के फाउंडर एवं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी को परिवार सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुओं के गुरु, महागुरू भगवान शिव की आराधना के साथ हुई तथा महर्षि वेद व्यास की पूजा हुई। तत्पश्चात बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने आध्यात्मिक गुरु डॉ धर्मेंद्र कुमार को फूलों का हार, रूद्राक्ष माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी एवं गुरु माता श्रीमती सुमन रानी, पुत्री नीति सिंह एवं पुत्र यथार्थ सिंह को सम्मानित किया। साथ ही आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी को एवं परिवार को प्रभु श्री राम जी के प्रतीक चिन्ह के साथ भी सम्मानित किया व आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी एवं गुरु माता के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है क्योंकि उसी दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। उन्होंने सम्मानित करने के लिए मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी के जीवन की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सौरभ सिंह चौहान, संजीव त्यागी, शिवम यादव आदि ने भी माला पहनाकर गुरु डॉ धर्मेंद्र कुमार से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरु माता सुमन रानी जी, यथार्थ सिंह, नीति सिंह, शिवम यादव, आभा श्री, संजीव त्यागी, सुरजीत सिंह, गरिमा शर्मा, सिकंदर, उमंग अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।