बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- आधुनिक हथियारों से सुसज्जित हो गए थाने अब सिपाहियों व होमगार्ड के कंधों पर नहीं दिखेगी राइफल महिला सिपाही व संतरी ड्यूटी या सामान्य ड्यूटी में भी इंसास राइफल में दिखेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी थानों से पुरानी राइफल मय कारतूस वापस ले ली है। अब सभी थानों को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित कर दिया है । सभी थानों से पुरानी राइफल वापस लेकर इंसास राइफल मय कारतूस दे दी हैं।फतेहगंज पश्चिमी थाने में पहले 10 नई इंसास राइफल आई थी अब 15 इंसान्स राइफल और आ गई है पांच एस,एल,आर भी पूर्व में आई थी।टोटल 30 राइफल मय कारतूस नई आई है।अब पहले के मुकाबलों में राइफल की संख्या भी बड़ी है महिला कांस्टेबल नीलम यादव सन्तरी ड्यूटी पर थी उसके कंधे पर इंसास राइफल थी।एस.एस.आई शुजाउर रहीम ने बताया कि बीते दिवस सभी राइफल मय कारतूस पुलिस लाइन सभागर बरेली पर जमा हो गई और थाने के लिए इंसास राइफल नई आई है। नई ऑटो मैटिक आधुनिक राइफल है बजन भी कम है ले जाने और अपराधियों से मुकाबला करने में भी आसानी होगी इसमें 20 कारतूस भरे जाते है पुरानी में 10 ही भरे जाते थे।जिन्हें चलाना नही आता है उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।अब यह एक समस्या हो जाएगी 2 होमगार्डों पर इंसास राइफल भी नहीं दी जा सकती यह उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही के साथ ही जाएगी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट