मुज़फ्फरनगर – आतंकियों द्वारा कायराना हरकत पर जनपद मु नगर में शिव सैनिकों में उबाल है।इस दौरान पाकिस्तान के पुतले फूंके गये और नारे बाजी कर सड़कें जाम कर दी गयी ।
जानकारी के अनुसार बीते दिन जम्मू के पुलवामा में आतंकियों द्वारा सैनिकों पर आतंकी हमला कर दिया था जिसमे देश को भारी क्षति हुई और देश ने अपने कई जांबाज सैनिकों को खोया है । आतंकियों के इस कायराना हमले से देश के हर कोने में लोगों में भारी गुस्सा और जन आक्रोश पनप रहा है लोग जहां अलग अलग शहरों में पुतले फूँक रहे है वहीं नारे बाजी कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
जनपद मु नगर में भी लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश देखा गया है एक तरफ जहां कई सामाजिक संघटनो ने अपना रोष प्रकट किया वहीं शिव सैनिकों ने भी नारे बाजी करते हुए शिव चौक पर जहां पाकिस्तान का पुतला फूंका वहीं विरोध स्वरूप जबरदस्त नारे बाजी भी की ।यहां दो दर्जन से भी अधिक की संख्या में पहुंचे शिव सैनिकों ने सड़क जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। देश के प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति से भी शिव सैनिकों ने मांग करते हुए कहा की ये आतंकियों की कायराना हरकत है इसका जवाब दिया जाना बहुत जरुरी है । शिव सेना जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा की एक सैनिक के सर के बदले दस सर आतंकियों के चाहियें ।खून का बदल खून से लिया जाये आतंकियों की एक गोली का जवाब 100 गोलियों से देना चाहिए ।प्रधानमन्त्री को सम्बोधित करते हुए शिव सैनिकों ने मांग की है देश के वीर सपूतों के खून का बदला खून से लिया जाए।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह