बरेली/मीरगंज, शाही, फतेहगंज पश्चिमी। आतंकवाद विरोधी दिवस पर थाना मीरगंज, शाही, फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को आतंकवादी विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई। थाना परिसर मे सभी प्रभारी निरीक्षकों ने आतंकवादी विरोधी दिवस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों को आतंकवादी विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से राष्ट्र को बचाना है। इसके साथ-साथ शांति और मानवता का संदेश फैलाना है। दोनों को जागरूक कर एकता को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है। इससे युवाओं में देशभक्ति जागृत योगी सरकार आम लोगों की पीड़ा भी उजागर होगी। हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हैं। हम निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्य को खतरा पहुंचाने वाली विघटन शक्तियों से लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर सभी थाना प्रभारी निरीक्षक, पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव