आठ सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल आल यूनियन एवं एसोसिएशन के आह्वान पर किया प्रदर्शन

आजमगढ़- आठ सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल आल यूनियन एवं एसोसिएशन के आहवान् पर कर्मचारी एवं अधिकारीगण परिवार के साथ सी-डॉट परिसर से एकत्र होकर मार्च करते हुए कलेक्ट्री कचहरी तक प्रदर्शन किये। इसके बाद नुक्कड़ सभा के जरिये अपनी नाराजगी जतायी।
बीएसएनएलईयू के सचिव आनन्द सिंह ने मांगो को पूरा कराने हेतु संघर्षशील रहने का संकल्प दिलाया और आगामी 18 फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल में बढ़-चढ़कर के शामिल होने अपील किया। सचिव आनंद सिंह ने कहा कि हमारी आठ सूत्री मांगो में 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ तीसरा वेतन संशोधन 1 जनवरी 2017 से लागू किया जाए, बीएसएनएल. मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत के अनुसार बी. एस. एन. एल. को 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शीघ्र करो, 1 जनवरी 2017 से बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन संशोधन शीघ्र करो, सरकार के नियमों के तहत बी. एस. एन. एल. द्वारा पेंशन कन्ट्रीव्यूशन का भुगतान किया जाय, दूसरे वेतन संशोधन कमेटी के शेष मुद्दों का निराकरण शीघ्र करो, बी.एस.एन.एल. की भूमि प्रबन्धन नीति का शीघ्र अनुमोदन करो, नाम परिवर्तन और बीएसएनएल स्थापना के समय लिए गए निर्णयानुसार सभी सम्पत्तियों का स्थानान्तरण शीघ्र करो, बी.एस.एन.एल. की स्थापना के समय ग्रुप आफ मिनिस्टर्स द्वारा किये गये निर्णयानुसार बी.एस.एन.एल. की वित्तीय जीवन्तता सुनिश्चित करने हेतु वित्तीय सहयोग दिया जाए, बी.एस.एन.एल. के बैंक से ऋण लेने के लिए प्रस्ताव हेतु ‘‘लेटर आफ कम्फर्ट‘‘ जारी किया जाए। बी.एस.एन.एल. बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए। बी.एस.एन.एल. के मोबाइल टावर्स का आउट सोर्सिग के माध्यम से संचालन व रखरखाव का प्रस्ताव रद्द करने की मांग शामिल है।
इस अवसर पर के जिला सचिव आनन्द सिंह, एस. एन. ई. ए. के जिला सचिव अवनीश सिंह, एन. एफ. टी. ई. के जिला सचिव हरि दरश राय, भारतीय मजदूर संघ के जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह, गुलाब राय, अरविन्द मौर्य, श्रीमती गीता गीरी, करमी देवी, निर्मला सिहं, बच्ची देवी, सुनीता शाह, रेनु सिंह, गायत्री देवी, कमलावती मौर्या, अराधना सिंह, माधुरी, दीप्ति श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, राजपति देवी, मिलन पाण्डेय, प्रतिमा सिंह, उषा पाण्डेय, रामफेर राम, ओ. पी. सिंह, बी. एन. यादव, एस. के. सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आर. के. यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, नीलम, राजपति देवी, किसमती देवी, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, अशोक यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, अमरिश द्धिवेदी, चन्द्रसेन सिंह, यू. के. सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, छेदी लाल, पुन्नु लाल, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, एस. पी. सिंह, हरेन्द्र दूबे, सुधाकर पाण्डेय आदि लोग सपरिवार शामिल रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *