आठ महीने बाद खुले महाविद्यालय, बेहद कम रही छात्रों की संख्या

बरेली। शासन के निर्देश के तहत जिले में सोमवार को करीब आठ माह बाद महाविद्यालय खुले। पहले दिन छात्रों में कोरोना का खौफ साफ नजर आया। महज 10 से 15 फीसदी ही छात्रों ने कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराई। सोमवार से ज्यादातर महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई। कहीं रोस्टर तो कहीं अल्फाबेट के अनुसार छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। कई कॉलेजों में सोमवार को शेड्यूल तय किया गया। पहले दिन कॉलेजों में उपस्थित बेहद कम रही। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से अभी कम छात्र संख्या आई है। धीरे-धीरे इसमें आगे इजाफा होता रहेगा। वीरांगना अवंती बाई लोधी राजकीय कन्या महाविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत हो गई। सोमवार को पहले दिन सभी स्नातकोत्तर की सभी छात्राओं के साथ-साथ बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष में ए से एल अल्फाबेट से नाम वाली, बीकॉम प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष में अंग्रेजी के ए से एन अल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं और बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष में ए से एन अल्फाबेट से नाम वाली छात्राओं को बुलाया गया। लेकिन पहले दिन छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम रही। गेट पर की छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने बताया कि कॉलेज में कक्षाओं का पहला दिन है। पीजी दाखिले भी हो रहे हैं, इसलिए अभी उपस्थिति कम है। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय सोमवार से खुल गया है। लेकिन अभी कक्षाओं का शेड्यूल नहीं हुआ है। कॉलेज की शिक्षिका डॉ. गरिमा ने बताया कि मुख्य कक्षाओं का शेड्यूल सोमवार को तय करके अल्फाबेट के हिसाब से छात्राएं बुलाई जाएगी। बरेली कॉलेज में मंगलवार से रोस्टर के हिसाब से कक्षा में पढ़ाई होगी। यहां परास्नातक कक्षाएं प्रतिदिन लगेंगे लेकिन 50 फ़ीसदी छात्र-छात्राएं बुलाए जाएंगे। स्नातक में रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। सप्ताह के 6 दिन में दो-दो दिन बीएससी बीए और बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं बुलाए जाएंगे। बाकी कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
ये है बरेली कॉलेज का शेड्यूल
बीएससी प्रथम वर्ष की कक्षाएं : सोमवार, मंगलवार
बीए प्रथम वर्ष की कक्षाएं : बुधवार, गुरुवार
बीकॉम प्रथम वर्ष की कक्षाएं : शुक्रवार, शनिवार
विधि की कक्षाएं : सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
बीएड के छात्र-छात्राएं : प्रतिदिन 25 विद्यार्थी (हेड तय करेंगे नाम)
बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स : सोमवार से बुधवार तक सेक्शन 1
बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स : गुरुवार से शनिवार तक सेक्शन 2
बीलिब की कक्षाएं : सोमवार से बुधवार
एमलिब की कक्षाएं : गुरुवार से शनिवार

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *