बेहटा गोकुल हरदोई। गांव पपाईपुरवा मजरा पिपरी नेवादा में लोगों को आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नसीब नहीं हुई है। लोग अपना अधिकतर काम सूरज के प्रकाश में निपटा लेते हैं। इस गांव में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने टेलीविजन का मुंह तक नहीं देखा है।
गांव में अच्छी खासी आबादी है। गांव में खड़ंजा है, साफ-सफाई है, लेकिन बिजली नहीं है। गांव में बिजली के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। ग्रामीण बताते हैं नेता चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और यह कहकर चले जाते हैं कि जीतने के बाद उनके गांव में बिजली पहुंचाई जाएगी, लेकिन चुनाव के बाद फिर गांव की तरफ मुड़कर नहीं देखते। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली लाने के लिए भरसक कोशिश की, कई बार सर्वे हुए उसके बाद किसी अधिकारी ने गांव आकर देखा भी नहीं। गांव में लोग घर में रोशनी करने के लिए सोलर लाइट के साथ मिट्टी के तेल की डिब्बी का प्रयोग करते हैं। गांव निवासी कमलेश राठौर, मुलायम, अर¨वद राठौर, मनोज, ओम प्रकाश, मन्नी लाल, नवल किशोर ने बताया कि वह आजाद भारत में रहते हैं उनके बच्चों ने आज तक टीवी नहीं देखी।
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई