सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर गुलशेर मलिक को सहारनपुर महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति की घोषणा पार्टी के सहारनपुर महानगर प्रभारी बबलू जाटव द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से की गई।
गुलशेर मलिक ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा, “मैं हर धर्म और जाति का पूरा सम्मान करता हूं। हमारी पार्टी का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति की लड़ाई लड़ना है। मैं इस जिम्मेदारी को निभाते हुए सहारनपुर की जनता के बीच आपका बेटा और भाई बनकर काम करूंगा। यही हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर की सोच है, जिनका मैं इस अवसर पर दिल से धन्यवाद करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस पद पर रहते हुए वे जनता की हर समस्या को उठाने और उसके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उनके इस बयान के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, और सभी ने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने गुलशेर मलिक को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
– सहारनपुर से रविश आब्दी