आजाद समाज पार्टी के लोगों ने निकाली संविधान बचाओ यात्रा

सीतापुर- सीतापुर के सेउता मंगलवार को विधान सभा सेउता के ग्राम सेउता में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड चंद्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश पर ,जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी .विश्वदीप चौधरी व दिलीप जाटव के नेतृत्व में आजाद।समाज पार्टी के सभी कार्य कर्ता ने बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से संविधान बचाओ यात्रा निकाली ।यात्रा तम्बौर से चलकर सेउता मे भ्रमण करते हुए अम्बेडकर स्मारक सेउता मे इकत्रित होकर आये हुए लोगो को विश्वदीप ने संविधान के बिषय मे बताया और कहा कि देश का संविधान हमारी आन बान और शान है कुछ देश की कुछ ताकते संविधान को कमजोर कर उसे समाप्त करना चाहती है लेकिन हमे बाबा साहब द्वाराहाट बनाये गये संविधान को को हर हाल मे बचाना होगा संविधान यात्रा सेउता से रेउसा के लिए प्रस्थान किया ।
सहजराम गौतम, भगौती, जीवनलाल, डाक्टर पवन कुमार गौतम, सेउता
डॉ सुधीर कुमार, योगेन्द्र चौधरी तहसील अध्यक्ष आर्मी,किशन कुमार जाटव संजय पुष्कर , विकाश पुष्कर मुड़ीला रामेंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार सुमेर, बबलू गौतम मुंद्रासन,उदय राज भारती सकरन, संदीप कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार, खालेपुरवा , अनूप कुमार पत्रकार कम्हारिया कटेसर, हरेराम भारती , हरिश्चंद्र भारती लहरपुर, जगतपाल भारती तम्बौर, दीनबंधु दुघरिया, सुकेत सेन गौतम कार्यकारणी सदस्य अकबर पुर , अमरेन्द्र सिंह सचिन चौधरी , राजेन्द्र चौधरी , दिलीप चौधरी, पुस्कर वर्मा बिधान सभा अध्यक्ष महोली गुड्डू राज आलोक चौधरी रचित कुमार चौधरी अजय कुमार जाटव राजू चौधरी अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *