बरेली। सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ बदले की भावना से झूठे मुकदमें दर्ज कराने के आरोप लगाए।
अल्पसंख्यक सभा ने सपा कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर रिहाई की मांग की। राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन डीएम बरेली को सौंपा। उन्होंने कहा कि भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताबें चोरी जैसे मामले दर्ज कर आजम खान को जेल भेज दिया गया, जो गलत है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि रामपुर में छात्रों की उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जौहर विवि की स्थापना की। आजम खान पर लगे केस वापस लेने की मांग भी की। वक्ताओं ने मांग की है कि रामपुर के सांसद आजम खान के द्वारा रामपुर में देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी कायम की जिसको प्रदेश सरकार के द्वारा बंद करवा दिया गया। उसको दोबारा चालू किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष असलम खान, डॉ. सदाकत हुसैन, आबिद अली, मुशाहिद खान, जीशान खान, नसीम खान उर्फ राजा, यामीन खान, यासीन खान, मोइनुद्दीन, लखपत सुलतानी, इमरान खान, जावेद खान, अली शेर, सदाकत अली, शबाब रजा, नाजिम कुरैशी, अजहर खान, अतीक, माहिर, इमरान, सोनू रजा, राजा कुरैशी, अब्दुल्लाह कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव