आचार संहिता लागू होने एवं नवरात्र पर्व के चलते थाना प्रभारी ने निकाला पैदल मार्च

मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा – आचार संहिता लागू होते ही एवं नवरात्र पर्व चलते नगर की गतिविधियों पर नजर रखने पुलिस ने निकाला पैदल मार्च आपको बता दें की नवरात्र पर्व पर बाजार में काफी भीड़ दिखाई दे रही है नगर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार रविवार को पुलिस ने पैदल मार्च निकाला और सड़क पर फैली अव्यवस्थाओं को देखा इस मौके पर एसडीओपी बीपी समाधिया की उपस्थिति रही।पैदल मार्च के दौरान थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने नगर के बस स्टैंड सेलेकर खकरिया मार्ग पर लगे हाथ ठेलों को हटवाया।इसके साथ ही बसों को भी बस स्टैंड से ही संचालित करने के निर्देश दिए इसके अलावा नगर में सभी जगहों पर जाकर दुर्गा पंडालों में एवं दुकानों के सामने बेतरतीब रखे दोपहिया वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही एसडीओपी बीपी समाधिया बस स्टैंड के साथ नगर के प्रमुख स्थानों पर रखी दुर्गा प्रतिमाओं को देखा साथ ही समिति के सदस्यों से चर्चा की इस दौरान तेन्दूखेड़ा एसडीओपी बीपी समाधिया ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव के एवं आचार संहिता लागू होने के कारण एवं नवरात्र पर्व के चलते एवं दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश परनगर की व्यवस्थाएं बनाने एवं गतिविधियों पर नजर रखने के चलते पैदल मार्च निकाला जा रहा है।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *