मुज़फ्फरनगर- आचार संहिता लगने के बाद भी जनपद में खुले आम बेचीं जा रही है हरियाणा की अवैध शराब।थाना सिविल लाईन क्षेत्र में खुले आम बेचीं जा रही थी शराब। आलाधिकारियों का भी नही है थाना सिविल लाईन पुलिस को डर ।
अगर सूत्रों की माने तो थाना सिविल लाईन पुलिस के दो खास सिपेस्लाहरों ने प्राईवेट शिफ्ट कार से अवैध शराब बेचने वाले युवक के ठिकाने पर की छापेमारी।भारी मात्रा में की अवैध शराब बरामद जबकि सूत्रों की अगर बात माने तो दो युवक अवैध शराब बेचते रंगे हाथों पकड़े गए थे लेकिन थाना पुलिस ने खेल करते हुए एक दुकानदार को अवैध शराब के साथ दिखा दिया।तो वहीं अवैध शराब की भारी खेप और दूसरे युवक का अभी तक कुछ अता पता नही चल सका।
अब एक बड़ा सवाल जब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है और जिले के आलाधिकारियों ने अधिनिस्थों को सख्त हिदायत दे रखी है कि जिले में कहीं भी अवैध शराब नही बिकनी चाहिए फिर आखिर किसकी शह पर बेचीं जा रही थी अवैध शराब और किसके इशारे पर पकड़ी गई अवैध शराब कम दर्शायी गई।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह