सीतापुर- रेउसा मे आग लगने के घंटों बाद भी नहीं पहुंची फायरब्रिगेड। गैस सिलेंडर लीक हो जाने से एक घर जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के क्षेत्र खरौहां में घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर अचानक लीक हो गया । जिससे पूरी तरह से घर जलकर खाक हो गया है । जिसमें घर मे रखे नगदी 40000 हजार रुपये जलकर खाक हो गये है और घर में रखे कपड़े व अन्य चीजें सब जलकर खाक हो गया है । और पीडित बीरेन्द्र गुप्ता पुत्र राम मनोहर गुप्ता के घर आग लगकर ल डेढ लाख नुकसान हो गया है ।बताते चलें रेउसा क्षेत्र मे आग से नुकसान की घटनाएं बढ रही हैं सबसे बड़ी बात देखने को मिली आग लगने की घटना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची फायरब्रिगेड की गाडी।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो