आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील छेत्र के पुष्प नगर स्थित विद्युत स्टेशन के अन्तर्गत पड़ने वाले बूँदा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने को लेकर प्रदर्शन किया तथा विद्युत विभाग एवम जेई के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विद्युत आपूर्ति तो होती है लेकिन सिर्फ सिंगल फेस से होती है और बोल्टेज लो होने के कारण नतो लाईट ही सही ढंग से जलती है और नहीं विद्युत सम्बंधित उपकरण सही ढंग से कार्य करते है गांव में लगभग बारह सौ की आबादी है जो इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के कारण परेशानियों का सामना कर रही है गांव में सिर्फ 25 केवीए का ट्रासफार्मर लगा हुआ है जिस कारण आये दिन ट्रासफार्मर जल जाता है लोगों की मांग है कि गांव में 63 केवीए का ट्रासफार्मर लगाया जाए जिससे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके तथा जर्जर तारों को बदला जाए और सिंगल फेस की जगह डबल फेस तारों को लगाया जाए इस अवसर पर अर्जुन यादव श्याम देव मौर्य रवि अग्रहरि तारा शंकर मौर्य बंशराज मौर्य पप्पू यादव मिंटू यादव मो0अजीज मुकेश यादव डब्बू यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़