आकाशीय बिजली के कहर से दो लोगों की मौत

आजमगढ़- आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसम्मनपुर गांव में आकाशीय बिजली के कहर से दो की मौत हो गई। वहीं तीन झुलसे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां एक को मामूली घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वही दो में एक कि हालत गंभीर देख उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बता दे जनपद आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसम्मनपुर गांव में लगभग आधा दर्जन बच्चे जानवरों को चारा खिलाने के लिए पास के सिवान में गए। उस दौरान घनघोर बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट से बचने के लिए पास के टीन सेट झुपड़ी में जा पहुंचे जहां आकाशीय बिजली का कहर उस झोपडी पर होने से 5 बच्चे जहां झुलस गये। उपचार के लिए जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डाक्टर ने काजल ( 17 वर्षीय ) और करण ( 11 वर्षीय ) को मृत बताया। तीन और झुलसे में एक मामूली घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, वहीं हिमांशु ( 7 वर्षीय ) और पृथ्वी ( 10 वर्षीय ) को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। आकाशीय बिजली से झुलसे हिमांशु की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया वहीं पृथ्वी का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने आकाशीय बिजली से 2 मौत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *