चन्दौली- बिगत दिनों पूर्व में सहारनपुर व कुशीनगर में जहरीली शराब से लगभग सौ लोगो की मौत होने के बाद की यूपी सहित अन्य प्रदेशों में लोग विभिन्न प्रकार एक श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं यूपी के जनपद चंदौली में कुछ अनोखे रूप में पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कुछ अनोखे रूप में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुये नजर आये,और पूजा पंडाल के द्वारा समाज को शराब की त्याग करने की अपील करते पंडालों पर कुछ अनोखे रूप में स्लोगन भी लिखे नजर आये।
यह तस्बीर यूपी के जनपद चन्दौली के अलीनगर क्षेत्र का है,जहा पूजा पंडाल के आयोजकों के द्वारा माँ सरस्वती जी की एक अनोखा पूजा पंडाल बनाकर मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखते हुये श्रद्धांजलि दी,और आस पास के लोगो को शराब न पिने के लिये जागृत करते हुये पूजा पंडालों पर यह स्लोगन नशे की मार सबसे बड़ी मार,बर्बाद करें सुखी परिवार व मनुष्य के जीवन का शराब अभिशाप है,इसका त्याग करे ।
अध्यक्ष रवि किशन, उपाध्यक्ष दुर्गेश चौहान, महामंत्री मिथिलेश विश्वकर्मा, रोशन शर्मा, अंकित, आकाश,आदि भक्त शामिल थे।
रंधा सिंह चन्दौली