आजमगढ़- आकांक्षा समिति व लाइफ लाइन हाॅस्पिटल “आओ मिलकर बाटे खुशियां“ के अन्तर्गत कांशीराम आवास डीएवी कालेज आजमगढ़ में स्वच्छता, साफ-सफाई, शिक्षा, पौधारोपण व स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, आकांक्षा समिति की अध्यक्षा अर्चना द्विवेदी, सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्षा शीला श्रीवास्तव, डा0 स्वास्ति सिंह, डा0 अर्चना मैसी द्वारा दीप प्रज्जलित कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाइफ लाइन फाउंडेशन द्वारा जहां 1000 कंबल का वितरण किया गया वहीं प्रशासन के सहयोग से 188 लोगों को रूबेला का इंजेक्शन लगवाया गया वही भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी ने 680 कार्ड जरूरतमंद लोगों के बनाए। उनकी ओपीडी शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में फ्री होगी इसके अलावा कार्यक्रम में प्रशासन के सहयोग से 500 पौधों का भी वितरण किया गया साथ ही साथ लाइफ लाइन फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैंप मैं कुल 778 लोगों का चेकअप कर उनमें दवाओं का वितरण किया गयाप् फ्री मेडिकल कैंप में फ्री ओपीडी के साथी मरीजों की जांच और दवाई भी फ्री दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी साफ-सफाई तथा स्वच्छता रखनी चाहिए। पौधा रोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमलोगों को सघन पौधारोपण कराना चाहिए। इस अवसर पर आकांक्षा समिति के अध्यक्षा अर्चना द्विवेदी ने कहा कि पौधारोपण का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। एक पेड़ चार व्यक्तिों के लिए आक्सीजन देता है। उन्होने लोगाे से अपील किया की अधिक से अधिक पेड़ लगाये तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर डा0 स्वस्ती सिंह ने कहा कि खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है तथा खसरा तथा रूबैला के टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नही है, बल्कि इस टीकाकरण के कई फायदे भी है। यह टीका 9 माह से 15 साल तक के बच्चो का लगाया जाता है। इस अवसर पर तमसा परिवार के प्रवीण सिंह व अरविन्द चित्रांश द्वारा स्वच्छता, साफ-सफाई तथा पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसी के साथ-साथ लाईफ लाइन अस्पताल के डा0 अनूप यादव तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया गया। डा0 गायत्री द्वारा उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा द्वारा मंच का संचालन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरू प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार, लाइफलाइन अस्पताल के डा0 पीयूष, डा0 वाईके राय, डा0 अर्चना मैसी, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता, तमसा परिवार के नित्यानन्द मिश्रा, मणिन्दर सिंह, नन्द कुमार बरनवाल, उमेश सिंह, अर्चना बरनवाल, डा0 पूनम सिंह, डा0 गीता सिंह सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़