बरेली। आईवीआरआई के निदेशक एवं कुलपति डॉ. त्रिवेणी दत्त को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी) मेरठ के कुलपति का कार्यभार मिला है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए की गई है। देर रात राजभवन की ओर से नियुक्ति पत्र जारी कर विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। डॉ. त्रिवेणी दत्त ने स्नातक की उपाधि कृषि विज्ञान से उत्तीर्ण करने के बाद आईवीआरआई बरेली से पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन में परास्नातक तथा पशु प्रजनन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। पिछले करीब 23 वर्षों से तक प्रोफेसर व प्रधान वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने संयुक्त निदेशक शैक्षणिक, अधिष्ठाता और संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण पदों को संभाला। उनके नेतृत्व व में आईवीआरआई को नैक डबल प्लस की मान्यता मिली। डॉ. दत्त ने 8 पशु नस्लों का विकास, 18 उत्पादों का ि विकास, 2 पेटेंट, 9 पंजीकृत डिजाइन और 41 कॉपीराइट दर्ज किए। उनकी पहल पर 2 स्नातक, 11 स्नातकोत्तर डिग्री, 22 स्नातकोत्तर डिप्लोमा, 138 व्यावसायिक तथा 17 दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम आरंभ किए गए।।
बरेली से कपिल यादव
