बरेली। जनपद के थाना किला पुलिस ने अंकुर रस्तोगी, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को मथुरा के होटल से सकुशल बरामद किया। पुलिस ने चारों को परिवार वालों को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि अंकुर आईपीएल मे मोटा सट्टा हार गया था और इसके बाद से लोग पैसे मांगकर दबाव बना रहे थे। इसकी वजह से वह पत्नी और दो बच्चों के साथ मथुरा चला गया था। मोहल्ला छोटी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी ने 16 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उनका 38 वर्षीय बेटा अंकुर रस्तोगी, 35 वर्षीय बहू शिवी रस्तोगी, 13 वर्षीय पोती आध्या रस्तोगी और सात वर्षीय पोता रियांश रस्तोगी गुरुवार सुबह 8:30 बजे घर से किसी जरूरी काम के लिए निकले थे लेकिन उसके बाद से चारों का कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर चारों की तलाश शुरू की। किला थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो सभी की लोकेशन मथुरा मे मिली। इसके बाद चारों को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया। पूछताछ मे अंकुर ने बताया कि वह आईपीएल में बहुत अधिक रुपये हार गया था। जीते हुए लोग उससे तकादा कर जल्द पैसे देने का दबाव बना रहे थे। इसलिए वह परिवार के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया था।।
बरेली से कपिल यादव