बरेली। आईटीआई(औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है। आईटीआई में प्रवेश का सपना देख रहे अभ्यर्थी अब 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। प्रधानाचार्य राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान राजकुमार ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश हेतु अगले सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो जनपद बरेली में संचालित राजकीय/निजी आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते है, वह कोविड-19 महामारी तथा कोरोना के दृष्टिगत अभ्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया हेतु वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की सुविधा 31 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक बढ़ायी गयी है। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in है।।
बरेली से कपिल यादव