आईजीआरएसः सी, डी व ई रैंक वाले विभागों के अधिकारीयो से डीएम हुए नाराज

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी अधिकारी अपने स्तर से बैठक करें। शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर फीडबैक जरूर लें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। डीएम ने ये बातें बुधवार को विकास भवन सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक मे कही। उन्होंने पाया कि ईओ रिछा के 11 संदर्भ डिफाल्टर हो जाएंगे। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इन मामलों का जल्द निस्तारण करने को कहा। डीएम ने कहा कि आईजीआरएस सन्दर्भों की शिकायतों के डिफॉल्टर होने से बेहतर है कि 2-3 दिन पहले ही रिपोर्ट बना कर मामलो का निस्तारण कर लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यालय के लोगों को भी यह स्पष्ट बता दें कि कार्य अच्छे तरीके से और जीरो टॉलरेंस की नीति से करें। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अगर धारा 30 के मामले लंबित हैं तो उसका जल्द ही निस्तारण करें। शिकायतकर्ता मुख्यमंत्री के जनता दर्शन मे जाते है। इससे यह जाहिर होता है कि पारदर्शी तरीके से शिकायतों का निस्तारण नही हो पा रहा है। डीएम ने हर हाल में 10 से 12 के बीच कार्यालयों में बैठकर शिकायतें सुनने पर जोर दिया। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने कहा कि सीएम डैश बोर्ड में कुछ विभागों की रैंकिंग सी, डी और ई मिली है। डीएम ने इस स्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *