बरेली। आईएमए चुनाव मे अब अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने लड़ाई होगी। डॉ राजकुमारी मित्तल का नामांकन पत्र चुनाव समिति ने जांच के बाद निरस्त कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए डॉ मनोज हिरानी और डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव मे सीधी टक्कर होगी। आईएमए का चुनाव 15 सितंबर को होगा। उसी दिन देर रात चुनाव परिणाम भी आने की संभावना है। आईएमए चुनाव समिति की मीटिंग शनिवार की रात समिति के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में डॉ. राजीव कुमार गोयल (अध्यक्ष आईएमए), डॉ. रवि मेहरा (चेयरमैन, बाई लॉज़ समिति), डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी और डॉ. विनोद पागरानी उपस्थित रहे। बैठक में चुनाव समिति ने कुल प्राप्त 121 नामांकन पत्रों की विभिन्न पदों की पात्रता के आधार पर जांच की और 22 पदों के लिए 18 नामांकन पत्र रद्द कर दिया। अब कुल 99 वैद्य नामांकन पत्रों में आगामी अध्यक्ष के एक पद के लिए 2, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 4, सचिव के एक पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए 4, मेंबर हॉस्पिटल एडवाइजरी समिति के एक पद के लिए 1, प्रदेश समिति सदस्यों के बीस पदों के लिए 20, कार्यकारी समिति सदस्यों के 42 पदों के लिए 65 नामांकन वैध घोषित किये गए हैं। पीआरओ के एक पद के लिए दोनों ही नामांकन रद्द हो गए हैं। सचिव पद पर डाक्टर अंशु अग्रवाल, दो रतनपाल सिंह, डॉक्टर ज्ञानेंद्र में त्रिकोणीय लड़ाई होगी।।
बरेली से कपिल यादव